श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 19 सितंबर2023
आज मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जसनाथ जी की बाड़ी में अखिल भारतीय जड़नाथी महासभा की बैठक ईशरनाथ सिद्ध वरिष्ठ उपाध्यक्ष बारडिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में महंत रुघनाथ भादू ने जसनाथ जी की बाड़ी की चारदीवारी की मरम्मत और निर्माण करने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से सदन द्वारा पारित कर दिया गया। श्रीडूंगरगढ़ निवासी हेमनाथ जाखड़ ने जसनाथ जी की बाड़ी के समतलीकरण और हेतनाथ ने बाड़ी में वृक्षारोपण करने का प्रस्ताव रखा जिसे ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया गया।

बैठक में महंत रघुनाथ भादू मालासर महामंत्री, काननाथ कुकना उपाध्यक्ष छीला, पूर्णनाथ लिखमादेसर, हेतनाथ कीकासर, रामेश्वर नाथ पुनरासर, भुपनाथ लाखनसर, हुणतनाथ बरजांगसर, मुन्नीनाथ जोगलिया, महंत दुलनाथ, मोहननाथ कतरियासर, मूलनाथ हंसेरा, मल्लूनाथ झंझेऊ, ईशरनाथ ऊपनी, देवनाथ डांगा डूंकर, नत्थानाथ पुनरासर, रमेश नाथ लिखमादेसर, हेमनाथ जाखड़ श्री डूंगरगढ़, जगदीश नाथ पुनरासर, पन्नानाथ कतरियासर, खिराजनाथ पुनरासर, भागुनाथ लाखनसर, किशननाथ लाखनसर और बनवारी मौजूद रहे










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।