Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ थाने मे मारपीट और जान से मारने की धमकी को लेकर मुकदमा दर्ज।खेत जा रहीं युवती के साथ मारपीट।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 19 सितंबर-2023 

श्रीडूंगरगढ़ खेत जा रहीं युवती के साथ मारपीट करने और गाली गलौज को लेकर थाने मे मुकदमा दर्ज किया है पीड़िता कौशल्या पुत्री चंद्रा राम मेघवाल निवासी धर्मास ने बताया कि मे खेत जा रहीं थीं तब आरोपी छोटू पत्नि गोपाल राम, भगवती पुत्री गोपाल राम निवासी धर्मास ने मुझे धक्का दिया जिससे मे गिर गई और दोनों ने मेरे साथ मारपीट की जब मे घर जा कर आपबीती बताई तभी मेरी माँ उनके घर औलबा लेकर गई तब उनके पिता गणेश राम और छोटु देवी ने उल्टे मेरे ही माँ का सर फोड़ दिया और जान से मारने की धमकि दी पड़ोसियो ने बीच बचाव करके मेरी माँ को छुड़ाया।कौशल्या के ब्यान के आधर पर पुलिस ने श्रीडूंगरगढ़ थाने मे मुकदमा दर्ज कर लिया जांच हेड कांस्टेबल भगवाना राम को सुपुर्द कर दी है

error: Content is protected !!