Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय मे पूर्व विधायक किसनाराम नाई का स्वागत।सभी कार्यकर्ता रहे मौजूद।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 18 सितंबर-2023 

पूर्व विधायक किसना राम नाई का भाजपा कार्यालय मे जोरशोर से स्वागत हुआ भारतीय जनता पार्टी के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद सभी ने पूर्व विधायक को दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया । पिछले चुनाव मे किसना राम नाई को टिकिट नहीं मिलने के कारण बागी होकर चुनाव लड़ा था जिसके चलते पार्टी ने किसना राम नाई को बाहर का रास्ता दिखा दिया था लेकिन अभी एक बार पुनः पार्टी मे शामिल होकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय मे उनका स्वागत किया ।कार्यकर्ताओं मे उत्साह का माहौल दिखाई दिया। पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने कहा कि निश्चित ही आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है पुराने साथी और सीनियर नेता हमारे साथ वापिस आये है पूर्व पालिका अध्यक्ष शिव स्वामी ने कहा कि कार्यकर्ता कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है आज का दिन बहुत शुभ है और पार्टी एक नये आयाम को हासिल करेगी पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत ने सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया और कहा कि आज हमारी पार्टी मजबूत हुई हैऔर हमारा घर मजबूत है तो कोई हमारी टक्कर मे नहीं है पार्टी जिस को टिकिट देगी हम उसको विधानसभा मे जीता कर भेजेगी हम सब साथ है निश्चित रूप से किसना राम नाई को पार्टी मे सामिल होने पर पार्टी को बहुत बड़ा फायदा मिलेगा। आशीष जाड़िवाल ने बताया ने कहा संघठन मे शक्ति है हम कभी पार्टी से बाहर नहीं हुवे थे हमारी आत्मा मे पार्टी हमेशा रहीं। पार्टी का अपना प्रोसेस था और आज हम सब एक है नितिन नाई ने भी अपनी बात रखी किसना राम नाई ने सभी कार्यकर्ताओं का आधार जताया श्री डूंगरगढ़ लाइव न्युज को बताया कि हम मजबूती के साथ चुनाव मे जायेगे और कॉंग्रेस और माकपा को हराकर भाजपा का विधायक बनायेगे ।भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुमभनाथ सिद्ध ने मंच का संचालन करते कहा कि दूध मे अगर शकर मिल जाती है तो उसको अलग करना मुश्किल है सब कार्यकर्ता मिल गए है पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा, शहर मण्डल अध्यक्ष महावीर अड़वलीया ,हेमनाथ जाखड़,लीलाधर बोथरा,मांगीलाल राठी,लक्ष्मी नारायण सेवग,गणेश सिंह बीका,नारायण मोट,तोलाराम सारस्वत,रामलाल सुथार,महेंद्र सिंह तंवर,गंगाधर शर्मा,जगदीश पारीक, माणक बोहरा,ओमनाथ सिद्ध,थानमल भाटी,चांद रतन बारूपाल,आशीष जाड़ीवाल,नितिन नाई,हुलाश मीणा,रूपनाथ सिद्ध,मूलचंद इंदौरिया,सीताराम सुनार,ओम प्रकाश नाई,ओमप्रकाश सोनी, नानू राम स्वामी,अशोक सारण,अर्जुन शर्मा,सुरेंद्र सारण,पवन सैनी,जगदीश गुर्जर, चांद रतन सेठिया,विनोद गिरी गुसाईं,प्रकाश मलघट,मघराज तेजी,बुधाराम सांसी,गोपाल प्रजापत,विक्रम शेखावत,सत्यनारायण नाई,शिव बिहाणी,शिवरतन सिखवाल,फतेह सिंह जांगिड़,अरुण पारीक,श्याम पुरोहित,लोकेश गौड़,हेमराज भादानी,हेमराज बरडिया,राधेश्याम स्वामी,नंदू नाई,नंदू गोदारा,आईदान पारीक,नरेश सोनी,नवरतन राजपुरोहित,नानूराम स्वामी,कृष्ण सिंह राजोतिया,लक्ष्मीनारायण तवानिया, फूसराज सुथार,शंकर सुनार,ओम प्रकाश गांधी,रामलाल नाई,कन्हैया लाल नाई,रामलाल माली,रामदयाल प्रजापत, मुखदास स्वामी,पूनमचंद सुथार,गोपी मेघवाल, संदीप कायल, सांवरमल सारस्वत, महामंत्री महेश राजोतिया, सुरेंद्र चूरा,भवानी तावनियां, शंकर ओझा,भवानी सिंह बीका,गणेश आचार्य,रामलाल सोनी,रामुनाथ जाखड़,राजेन्द्र स्वामी,बद्री प्रसाद तावनियां,पवन धूपड,गौरीशंकर तंवर, कान्हो गुरावा,अशोक महावर,पेमाराम सांसी,जगदीश गुरावा ने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आने वाले चुनाव में भाजपा को विजयी बनाने का संकल्प दिलाया।

error: Content is protected !!