Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा को सफल बनाने के लिए जुटे श्रीडूंगरगढ़ के नेता। पढ़ें पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 17 सितंबर2023 

भारतीय जनता पार्टी बीकानेर देहात की जिला पदाधिकारियों की बैठक भाजपा संभाग कार्यालय बीकानेर के कान्फ्रेंस हाॅल में हुई। बैठक में सर्वप्रथम मंचासिन अतिथियों के द्वारा भारतमाता, पं.दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के के चित्र पर दीप प्रवज्जलन कर बैठक की शुरूआत की।बैठक में ओबीसी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष चम्पालाल गेदर, जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत, जिलाध्यक्ष जालम सिह भाटी, पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, रामगोपाल सुथार,विधायक सुमित गोदारा, डॉ विश्वनाथ मेघवाल मंचासिन रहे।  जिलाध्यक्ष जालम सिंह भाटी ने अपने संम्बोधन में कहाॅ की सर्वप्रथम आये हुए सभी को बीकानेर देहात में परिवर्तन संकल्प यात्रा को सफल एव ऐतिहासिक बनाने के लिए सबको बधाई व साधुवाद और कहाॅ की जिस तरह परिवर्तन यात्रा में बीकानेर देहात के आमजन में जो जोश उत्साह देखने को मिला उससे यह साफ जाहिर होता है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बीकानेर देहात की पांचो सीटो पर कमल खिलने वाला है व राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना तय है। जिला संगठन प्रभारी ओम सारस्वत ने कहाॅ की जिस तरह पुरे प्रदेश में परिवर्तन संकल्प यात्रा चार रथ अपने अलग अलग रूट से चल रही है जो आगामी दिनों में यात्रा पुरे प्रदेश में पूर्ण हो जायेगी और यात्रा के समापन के बाद 25 सितम्बर को जयपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी परिवर्तन संकल्प महासभा को संबोधित करेंगे इस महासभा में पुरे प्रदेश से कार्यकर्ता व आमजन पधारेगें उसी के तहत आज भाजपा बीकानेर देहात की तैयारी बैठक आयोजित की गई है और हम सबको मिलकर विधानसभा अनुसार संख्या तय कर संकल्प महासभा को सफल बनाना है। इसके लिए आज जिला बैठक के बाद 18 व 19 सितम्बर को मण्डलो में तैयारी बैठक आयोजित करनी है जिसके लिए जिला पदाधिकारीयों को जिम्मेदारियाॅ सौपी गई।बैठक में विधायक सुमित गोदारा, पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत, रामगोपाल सुथार, विधानसभा प्रभारी जुगल किशोर व्यास, बजरंग गुर्जर, जिला महामंत्री मोहनलाल मेघवाल, श्याम पचारिया जिला उपाध्यक्ष सवाई सिंह तंवर,आसकरण भट्टर, शिव प्रजापत, कुंभाराम सिद्व, शिव स्वामी,हनुमान बैद,जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल, खुशबू रतावा, रामनिवास कस्वां, कैलाष विश्नोई, जुगल सिह बेलासर, मनमोहन सिह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर, अल्पसंख्यक मोर्चा इमरान राईन, ओबीसी मोर्चा हरीकिशन सुथार, मदन दास स्वामी, महिला मोर्चा विमला उपाध्याय,देवी सिंह शेखावत, प्रदीप सारस्वत, विनोद गिरि गुसांई, सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!