Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मारपीट करने, जातिसूचक गाली देने के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने मे छह लोगों पर मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 17 सितंबर2023 

श्रीडूंगरगढ़ मारपीट करने, जातिसूचक गाली देने के खिलाफ थाने मे छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है पीड़ित अमरसिंह पुत्र सुगनाराम बावरी निवासी मोमासर बास ने बताया कि मे रेवड़ चराने का काम करता हू और श्रीडूंगरगढ़ मे बने बीड़ मे सालो से रेवड़ चराता हू । जब मे अपने रेवड़ चरा रहा था तब आरोपी 1. शंकर पुत्र डूंगरराम जाति जाट निवासी जैतासर 2. हनुमान पुत्र डूंगरराम जाति जाट निवासी सालासर 3 . ओमप्रकाश पुत्र भोमाराम जाति जाट निवासी सालासर 4. महावीर सिंह पुत्र मूलसिंह 5. प्रेमसिंह पुत्र पृथ्वी सिंह 6. अमर सिंह पुत्र श्री ‘ दूल सिंह जाति राजपूत निवासी पुन्दलसर इन छह लोगों ने मेरे साथ मारपीट की जातीसूचक गालिया दी कहा तेरी हिम्मत केसे हुई बीड़ मे रेवड़ चराने की ।आसपड़ोस के लोगों ने मुझे छुड़ाया। श्रीडूंगरगढ़ थाने मे सभी छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच आरपीएस विक्की नागपाल को सुपुर्द कर दी है

error: Content is protected !!