Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ कल पहुंचेगी शौर्य यात्रा, यात्रा से पहले बजरंग दल की मीटिंग सम्पन्न, ये रहेगा प्रोग्राम।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 16 सितंबर-2023 

विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल की केन्द्रीय योजनानुसार सम्पूर्ण भारत वर्ष में बजरंग दल द्वारा 15 से 25 सितम्बर तक शौर्य जागरण यात्रा द्वारा समस्त हिन्दु समाज में जनजागरण किया जाएगा इस कड़ी में बीकानेर विभाग में भी यात्रा आयोजन बजरंग दल व विश्व हिन्दु परिषद द्वारा 16 से 22 सितम्बर तक किया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ बजरंग दल की मीटिंग सम्पन्न 

श्रीडूंगरगढ़ आज शाम 7 बजे माताजी मंदिर में बजरंग दल द्वारा मीटिंग रखी जिस में जिला सयोजक वासुदेव ने बताया कि यात्रा पूरे भारत में निकलने वाली शोर्य यात्रा है जो कल शाम 5 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी वीएचपी परखंड अध्यक्ष श्याम सुन्दर जोशी ने बताया कि गोपाल गौशाला गौरव पथ से सुरु होकर अमृत भवन सभा स्थल पहुंचेगी वीएचपी मंत्री संतोष बोहरा ने बताया कि इस में श्री राम का रथ होगा वीएचपी और बजरंग दल प्रांत के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे श्रीडूंगरगढ़ में ये वाहन यात्रा होगी ।। मिटिग में जगदीश जी स्वामी ,भवरलाल दुगड़,रणवीरसिंह खिची, ,प्रदीप जोशी ,भैराराम डूडी मौजूद रहे

श्रीडूंगरगढ़ यात्रा का प्रोग्राम इस तरह रहेगा 

शौर्य यात्रा रविवार सुबह करीब 10.30 बजे पूनरासर पहुंचेगी। यहां हनुमानजी मंदिर में धोक पूजन से यात्रा श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में प्रारंभ होगी। पूनरासर से यात्रा रवाना होकर सेरूणा पहुंचेगी और हाइवे के मार्ग से सातलेरा, बिग्गा पहुंचेगी। बिग्गा से कितासर, लाछड़सर होते हुए यात्रा मोमासर पहुंचेगी जहां खंड स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन संपन्न होगा। यहां से यात्रा रवाना होकर आड़सर, ठुकरियासर तोलियासर होते हुए कल शाम 5.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचेगी। यहां यात्रा के गोपाल गौशाला, गौरव पथ पहुंचने पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता स्वागत करेंगे। यात्रा जुलूस के रूप में गौरव पथ होते हुए घुमचक्कर पहुंच कर मुख्य बाजार में आएगी और अमृत भवन में समापन होगा।

 

error: Content is protected !!