श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 15 सितंबर-2023
श्रीडूंगरगढ़ से हर साल की भाँति इस बार भी संघ खाटूश्यामजी जा रहा है संघ की रवानगी श्याम धोरे से 19 सितंबर-2023 को सुबह 9 बजे बजे गाजे बाजे के साथ रवाना होगा। श्याम प्रेमी चांदरतन सोनी ने बताया कि बाबा की अखंड ज्योत के साथ संघ रवाना होगा और हारे के सहारे का गुणगान करते हुवे संघ 25 सितंबर-2023 को खाटूश्यामजी पहुंचेगा । झालरिया ग्रुप श्री श्याम परिवार संघ श्रीडूंगरगढ़ अपनी सभी सुविधाएं के साथ रवाना होगा संघ का पहला विश्राम स्थल खाकी धोरा है श्याम भत्तों मे खुशी की लहर है और आज से ही तैयारी चालू है इच्छुक श्याम प्रेमी इन व्यक्तियों से संपर्क करे कमल प्रजापत 9437042085,कमल झंवर 7289051915
प्रहलाद दर्जी 9928776880,दयाल माली 8824794175











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।