Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ने किया विकास कार्य का लोकार्पण, शिलान्यास, लाखों कि घोषणा, कुन्तासर गांव को दी गई सौगात सरपंच ने किया भव्य स्वागत

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 14 सितंबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ विकास यात्रा को गांवों में अपार समर्थन मिल रहा है विधायक गिरधारी महिया को आज को क्षेत्र के गांव कुंतासर व धीरदेसर चोटियान में श्रीडूंगरगढ़ विकास यात्रा का ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया और विधायक ने गांवों को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित मूलभूत आवश्यकताओं के दर्जनों कामों का लोकार्पण व शिलान्यास कर सौगात दी। कुंतासर गांव में सरपंच ऊंकार राम ने विधायक सहित तमाम अतिथियों का भव्य स्वागत किया गांव में युवाओं व किसानों ने ट्रेक्टर रैली निकालकर और लोडर से पुष्पवर्षा कर विधायक महिया का आभार व्यक्त किया और आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत बनाने की हुंकार भरी। इस दौरान कुंतासर व धीरदेसर चोटियान गांव में स्थानीय जनप्रतिनिधियों व मौजीज ग्रामीणों ने विधायक महिया को साफा व फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया

। श्रीडूंगरगढ़ विकास यात्रा को संबोधित कर विधायक महिया ने कहा कि जनता द्वारा दी गई ताकत के बदौलत श्रीडूंगरगढ़ में मूलभूत आवश्यकताओं का व्यापक विस्तार करने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में जनता एकबारगी फिर से आशीर्वाद देगी तो क्षेत्र में विकास की गति कई गुना बढा देंगे और तमाम समस्याओं का जड़ से समाधान करेंगे।

*इन कार्यों की दी सौगातः-* विधायक महिया ने कुंतासर में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन, नायकों के मोहल्ले में 17 लाख से नवनिर्मित सामुदायिक भवन, वासुदेव गौशाला में 10 लाख से नवनिर्मित टीमशेड, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 लाख से नवनिर्मित टीनशेड सहित पंचायत के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया। साथ ही मैन गुवाड़ में सार्वजनिक चौक के निर्माण हेतु 7 लाख रूपये देने एवं गांव में नलकूप का निर्माण करवाने की घोषणा की। इसके अलावा विधायक ने गांव धीरदेसर चोटियान की अगुणी रोही की खिंयाणिया जोहड़ नवनिर्मित 33/11 केवी जीएसएस, नये राजकीय विद्यालय, नये अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय, बालिका स्कूल में उच्च माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नति, उतरादी धर्मशाला में सत्संग हॉल के अलावा मेघवालों के मोहल्ले, नायकों के मोहल्ले व उतरादी धर्मशाला के पास नवनिर्मित ट्यूबवेल का लोकार्पण किया।

*इनकी रही मौजूदगीः-* कुंतासर व धीरदेसर चोटियान में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रमों में उपप्रधान प्रतिनिधि मालचंद नैण, पूर्व प्रधान भागूरान सहू, कुंतासर सरपंच ओंकारमल नायक, धीरदेसर चोटियान सरपंच रामचंद्र चोटिया, सत्तासर सरपंच सुनिल मलिक, कीतासर सरपंच प्रतिनिधि भंवर पूनियां, श्यामसुंदर आर्य ,माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती, पूर्व सरपंच रतनसिंह राठौड़, भंवर बाना, त्रिलोकराम मेघवाल व समुद्रसिंह राठौड़, कीतासर उपसरपंच टीकूराम बावरी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य मोडाराम तर्ड़, जगमाल सिंह, सहकारी समिति अध्यक्ष प्रताप सिंह, किसान सभा के नेता अमरगिरी सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण व युवा मौजूद रहे।

error: Content is protected !!