श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 14 सितंबर 2023
श्रीडूंगरगढ़ बेची हुई जमीन को फिर से बेचने के आरोप मे एक पर मुकदमा दर्ज किया है पीड़ित ईश्वरराम पुत्र प्रहलाद राम जाती ओड ने बताया कि जिस भूमि पर हम अभी रह रहे है उस भूमि को हमने शिवाराम पुत्र भगवान राम ओड से 45000 हजार रुपये मे खरीदी थी और उसका विक्रय का काग़ज़ शिवाराम ने हमे अभी तक नहीं दिया आजकल करते हुवे समय लेते रहे।अभी कुछ दिन पूर्व शिवराम ने वो भूमि किसी दूसरे को बेच दिया और हमको धमकि देते हुवे कहा कि आप से जो होता है वह कर लीजिए मेने तो आपसे धोखाधड़ी करने के लिए ही बेची थी पार्थि ने शिवाराम पुत्र भगवाना राम जाती ओड निवासी कालू बास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया । थाने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच बलबीर सिंह को सुपुर्द कर दी है










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।