श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 13 सितंबर 2023
श्रीडूंगरगढ़ विकास यात्रा की कड़ी में क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने बुधवार को ग्राम पंचायत इंदपालसर गुस्साईसर के नवनिर्मित पंचायत भवन के साथ – साथ विभिन्न विकास कार्यों की सौगात दी । इस दौरान इंदपालसर बास व अमृतवासी गांव के सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे । ग्रामीणों ने विधायक महिया एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का साफा एवं फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया और विकास कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया । विधायक महिया ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव के विकास के लिए आमजन को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकता का भाव रखना चाहिए । तभी गांवों की मूलभूत समस्याओं का स्थायी समाधान संभव है । विधायक ने इंदपालसर गुसांईसर व अमृतवासी गांव के लिये स्वीकृत करवाये गये ट्यूबवेलों का निर्माण जल्द से जल्द करवाने की घोषणा की । विधायक महिया ने पंचायत भवन के लिए 1 बीघा भूमि दान करने वाले भामाशाह किशन भादू का साफा पहनाकर स्वागत किया । कार्यक्रम में सरपंच गंगादेवी , सरपंच प्रतिनिधि हरिराम नायक , पंचायत समिति सदस्य छोटूलाल मेघवाल , सोनियासर सरपंच नन्दकिशोर बिहानी , धर्मास सरपंच प्रतिनिधि पवन पाटीक , पूर्व सरपंच हुक्माराम डूडी , पूर्व पंचायत समिति सदस्य जगमाल सिंह , जयदेव सिंह , उपसरपंच लालचंद सारण , कानाराम सहू , रामप्रसाद जाखड़ , ओमप्रकाश कस्वां , राजेंद्र जाखड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।