Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबर किसनाराम नाई की हुई घर वापसी, जयपुर में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में हुई वापसी।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 13 सितंबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र ही नहीं बीकानेर के दिग्गज नेता पूर्व विधायक किसनाराम नाई की आज भारतीय जनता पार्टी में घर वापसी हो गई। आज सुबह पूर्व विधायक किसनाराम नाई अपने समर्थकों के साथ भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, अरुणसिंह के समक्ष घर वापसी की। पूर्व विधायक किसनाराम नाई के साथ पूर्व कांग्रेसी नेता और श्रीडूंगरगढ़ के निर्दलीय पार्षद सोहनलाल ओझा, मोमासर सरपंच जुगराज संचेती भी भाजपा में शामिल हुए। पूर्व विधायक के साथ नितिन नाई, डॉ दिलीपसिंह राजपुरोहित, किशनसिंह जी, रूपसिंह सिद्ध, पूरण स्वामी, मनोज दर्जी, कन्हैयालाल स्वामी, शिव मोट, सीताराम सुनार, तुलसीराम मोट सहित भाजपा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे

श्रीडूंगरगढ़ की राजनीति में किसनाराम नाई की बहुत बड़ी अहमियत है। क्षेत्र की राजनीति में लगभग 5 दशक से सक्रिय किसनाराम नाई श्रीडूंगरगढ़ की राजनीति के अहम केंद्र बिंदु है। इन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं दौलतराम सारण, कुम्भाराम आर्य को हराकर अपना प्रभाव स्थापित किया था। पिछले चुनाव में पार्टी उम्मीदवार ताराचन्द सारस्वत के खिलाफ निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के कारण नाई को भाजपा ने निष्कासित कर दिया था। अब नाई की भाजपा में वापसी से स्थानीय भाजपा को मजबूती मिलेगी और नाई के चुनावी अनुभव का फायदा मिलेगा। श्रीडूंगरगढ़ में किसनाराम नाई के समर्थकों में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।

error: Content is protected !!