श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 12 सितंबर 2023
चंग नगाड़ा बाजिया रे जोरका , मेलो आयो रे भादवा रो मेलो आयो रे .. भजनों की धून पर पंचरंगी ध्वजा उठाए , गले में फूलमाला व तिलक से स्वागत के साथ मित्र मंडल पैदल यात्री संघ धूमधाम से रवाना हुआ है । न्यु सुखी संघ आज सुबह बाबा रामदेव जी मंदिर से रवाना हुआ रामअवतार सुथार ने बताया कि भव्य जुलूस में कच्छी घोड़ी बैंड के साथ नाचते हुए श्रद्धालुओं ने बाबा के जयकारे लगाते हुए उल्लास के साथ भाग लिया ।पार्षद रामसिंह जागीरदार ने संघ के सभी पैदल यात्रियों को शुभकामनाएं देते हुवे रवाना किया जुलूस में ऊंट व घोड़े पर बैठी सजी धजी युवतियां भी शामिल हुई और जुलूस मुख्य मार्गो से होते हुए घुमचक्कर से शहर को पार कर रामदेवरा की यात्रा पर आगे बढेगा ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।