Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ सज़ा पंडाल कार्यकर्ता और जनता कर रहीं है बेसब्री से इंतजार । गुस्साईसर बड़ा मे हुआ स्वागत ।भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 10 सितंबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ थोड़ा ही समय भाजपा परिवर्तन संकल्प यात्रा पहुचने वाली है पंडाल सज गया है और जनता कर रहीं है इंतजार है मंच पर लोक कलाकार द्वारा प्रस्तुतियां दी जा रहीं है जनता और कार्यकर्ताओं मे ज़बर्दस्त उत्साह दिखाई दे रहा है

मंच पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम गोपाल सुथार, रवि शेखर मेघवाल, कुमभनाथ सिद्ध, किशनाराम गोदारा ,रामेश्वर पारीक, सभी पार्षद और सभी भाजपा के कार्यकर्ता

परिवर्तन संकल्प यात्रा का गुस्साईसर बड़ा मे हुआ स्वागत 

यात्रा गांव गुंसाईसर बड़ा पहुंची है  यहां पर ताराचंद सारस्वत एवं उनके छोटे भाई, गांव के सरपंच सत्यनारायण सारस्वत की अगुवाई मेंसैंकड़ों ग्रामीणों ने यात्रा में शामिल नेताओं का अभिनंदन किया व आगामी विधानसभा चुनावों में सारस्वत को ही टिकट रिपीट करने की मांग की। ग्रामीणों ने एक स्वर में आगामी चुनावों में भाजपा को जितवाने का आश्वासन दिलाया। मुख्य यात्रा के पहुंचने से पहले जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी, प्रभारी ओम सारस्वत, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भंवरलाल जांगीड़ सहित जिले की अग्रीम पंक्ति के कई नेता गांव गुंसाईसर बड़ा में पहुंचे एवं वहां आयोजित सभा को संबोधित किया एवं राज्य सरकार की विफलताएं गिनवाते हुए राजस्थान के सम्मान के लिए परिवर्तन का संकल्प लेने का आह्वान किया। यहां से यात्रा काफीले के रूप में श्रीडूंगरगढ़ के लिए रवाना

error: Content is protected !!