श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 10 सितंबर 2023
खबर श्रीडूंगरगढ़ सेरूणा थाने के लिखमीसर उत्तरादा की है प्रार्थी जगदीश पुत्र पैमाराम जाट ने थाने मे मुकदमा दर्ज करवाते हुवे बताया कि मेरी माँ खेत जा रहीं थीं रस्ते मे दो बाइक सवार बदमाशों ने मेरी माँ से बतमिजी कि और गले मे 3 फूलरे 6 मनिये लूट कर भाग गये जब हमने इधर उधर फोन किया तब थोड़ी देर मे सूचना मिली कि दोनों बदमाशों को कल्यानसर कि रोही मे पकड़ लिया है और मौके पर पुलिस भी पहुच गई दोनों बदमाशों के नाम पूर्णसिंह पुत्र अजयबसिंह गांव बरनाला पंजाब, निर्मलसिंह पुत्र बलदेव सिंह करावडा बठिंडा बताया। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच एसआई राजकुमार को सौप दी है










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।