Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शराब के लिये पैसे मांगे नहीं देने पर जानलेवा हमला।चार नामजद सहित पांच पर मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 10 सितंबर2023

घटना नापासर थाने की खेताराम पुत्र लुनाराम जाट निवासी रामसर ने बताया कि कल दिनांक 08.09.2023 को रात्रि 09.00 बजे हमारे गांव रामसर में गोगामेड़ी मन्दिर में गोगाजी का जागरण था जिसमें मैं और मेरे चाचा भागीरथ जागरण देखने के लिए आये हुए थे। उक्त रात करीब 9 बजे मेरे चाचा भागीरथ लघुशंका करने मन्दिर के पीछे वाली गली मे गये तो उतने में ही मेरे गांव निवासी भागीरथ, हरीराम, महावीर पुत्रगण धुडाराम तथा मौलानियां गांव निवासी हीराराम पुत्र पुरणाराम व 4-5 अन्य लोग कैम्पर गाड़ी से उतरे और इनके हाथ में लाठी, डण्डे व सरिये से मेरे चाचा भागीरथ के सिर पर जानलेवा हमला किया तो चाचा ने अपने आप को बचाने के लिए सिर को हाथो से बचाया जिससे उनके सिर और हाथ पर काफी चोटे आयी और हाथ में फैक्चर हो गया।सभी अपराधियों ने मेरे चाचा को मरा हुआ समझकर वही छोड़ा और जाते समय मेरे चाचा के जेब में से 2200/-रुपये और हाथ से सोने की अंगुठी निकालकर ले गये और जाते जाते धमकी दी कि अगर तुम लोगो ने कोई कानुनी कार्यवाही की तो पूरे परिवार को चाचा की तरह ही जान से मारे बगैर नहीं छोड़ेगे सभी लोगो ने पहले मेरे चाचा भागीरथ से खेत से आते समय शराब के लिए रुपये मांगे थे, रुपये देने से इन्कार करने पर उक्त सभी लोगो ने रंजिशवश मेरे चाचा के साथ मारपीट की है। नापासर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के अनुसार चार नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज जांच संतोष नाथ को सुपुर्द कर दी है

 

error: Content is protected !!