श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 9 सितंबर-
श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव धने और बींझासर के ग्रामीणों की वर्षों से लंबित मांग पर आखिरकार क्षेत्रीय विधायक गिरधारीलाल महिया ने मुहर लगा दी है। जिससे ग्रामीणोंमें खुशी का माहौल है। विधायक गिरधारीलाल महिया ने बताया कि गांव धनेरु और बींझासर के ग्रामीण कई वर्षों से ढाणियों में संचालित राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को क्रमोन्नत करने की मांग कर रहे थे। इसके बाद स्थानीय स्तर से प्रस्ताव राज्य सरकार को भिजवाने के बाद शिक्षामंत्री बी. डी. कल्ला के साथ कई बार मुलाकात कर स्कूल क्रमोन्नत करने की मांग की थी। अंतत: राज्य सरकार ने धनेरु गांव की बुडलाई तलाई और बींझासर के घोड़ेवाला ताल के राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक स्तर पर क्रमोन्नत कर दिया है। अब इन ढाणियों के बच्चों को आठवीं तक की शिक्षा के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा और शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी। इन विद्यालयों की क्रमोन्नति पर दोनों गांव के ढाणियों में रहने वाले किसानों ने आभार व्यक्त किया है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।