Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मदरसा इस्लामिया रिजविया के विद्यार्थियों और आम नागरिकों ने जानी मतदान की प्रक्रिया

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 8 सितंबर 2023

निर्वाचन विभाग, राजस्थान जयपुर,एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बीकानेर व जिला स्वीप नोडल अधिकारी के निर्देशन मे नव मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज 8 सितंबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ के मदरसा इस्लामिया रिजविया के विद्यार्थियों और आम नागरिकों को MDV दल द्वारा विविपेट, इवीएम से डेमो मतदान करवा कर मतदान करने की प्रक्रिया को समझाया।इस मौके पर जामा मस्जिद के ईमाम फजले हक, ईमाम हुसैन फिक्र ए मिल्लत सोसायटी के सदस्य अलताफ सिलावट, साबिर भुट्टा, असगर अली, इकबाल राईन, हुसैन जी मास्टर, सहर काजी हिक्मत अली, सफिक धोबी सहित MDV दल में नौरतमल शर्मा ,ALMT सहीराम भांभू तथा पुलिस विभाग से रामनिवास उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!