Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

परेशान ग्रामीणों ने किया विद्युत विभाग काघेराव; अधिकारी मिले गायब,मुख्य द्वार बंद कर जताया विरोध

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 8 सितंबर-2023

बिजली की समस्या को लेकर पिछले 4 दिनों से ग्रामीण अधिकारी से वार्ता और ज्ञापन देने जे लिए विभाग आ रहें है परंतु कोई भी अधिकारी मौके नही मिलता।ऐसे में आज आक्रोशित ग्रामीणों ने आज विद्युत विभाग का मुख्य द्वार बंद करके ,ज्ञापन दीवार पर चस्पा दिया।विरोध प्रदर्शन से जुड़े नेतृत्वकर्ता डूंगरगढ़ क्षेत्र के युवा नेता मांगीलाल गोदारा भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ने बताया कि बीकानेर के बंबलू,कतरियासर, मणकरासर आदि  ।गांव में बिजली की समस्या के संबध में पूर्व में धरना दिया गया था और आज जब ग्रामीण अपनी बात लेकर विद्युत विभाग बीकानेर पहुंचे तो सुबह 10 बजे से 3 बजे तक इंतजार करते रहे वहा कोई भी जवाबदेही अधिकारी नहीं मिला चिफ का फोन बंद आ रहा था सुबह से गायब मिले। ऐसे में सांकेतिक रूप से विभाग का मुख्य द्वार को बंद कर चैनल गेट पर ताला लगातार ज्ञापन चस्पा विरोध जताया गया है और निर्णय लिया की आगामी दिनों उग्र आंदोलन की चेतावनी दी मौके पर दौलतराम कुकणा, बद्रीराम, भंवर नाथ, अर्जन राम, भागुनाथ, गिरधारी लाल कुकणा, रामकुमार नाथ आदी।

error: Content is protected !!