Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ थाने मे गुमशुदगी दर्ज। 47 वर्षीय रामनिवास पुरोहित घर से देशनोक के लिए निकले वापिस नहीं लौटे।ढूढ़ने मे करे मदद।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 8 सितंबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ थाने मे गुमशुदगी दर्ज करवाते हुवे ओमप्रकाश पुरोहित पुत्र अर्जुनराम जाति पुरोहित निवासी कालू बास श्रीडूंगरगढ़ ने बताया कि मेरा छोटा भाई  रामनिवास उम्र 47 वर्ष 5 सितंबर को समय सुबह 10 बजे में देशनोक के लिए रवाना हुए थे जो अब तक घर पर नहीं पहुचा हैं मैने मेरे भाई रामनिवास के मोबाईल नम्बर 9983249242 व 8875749242 पर कॉल किया तो मेरे भाई रामनिवास का मोबाईल बंद आ रहा था। बाद हमने मेरे भाई को नाते रिस्तेदारी के खूब तलाश किया वो पर भी पता नहीं चला मेरे भाई रामनिवास ने पेन्ट व टी शर्ट पहन रखी थी। श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज के सभी पाठक रामनिवास उम्र 47 साल ढूढ़ने मे मदद करे संपर्क 7229880197,9983292304

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज: गुमशुदा रामनिवास पुरोहित उम्र 47 वर्ष
error: Content is protected !!