श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 8 सितंबर 2023
श्रीडूंगरगढ़ थाने मे गुमशुदगी दर्ज करवाते हुवे ओमप्रकाश पुरोहित पुत्र अर्जुनराम जाति पुरोहित निवासी कालू बास श्रीडूंगरगढ़ ने बताया कि मेरा छोटा भाई रामनिवास उम्र 47 वर्ष 5 सितंबर को समय सुबह 10 बजे में देशनोक के लिए रवाना हुए थे जो अब तक घर पर नहीं पहुचा हैं मैने मेरे भाई रामनिवास के मोबाईल नम्बर 9983249242 व 8875749242 पर कॉल किया तो मेरे भाई रामनिवास का मोबाईल बंद आ रहा था। बाद हमने मेरे भाई को नाते रिस्तेदारी के खूब तलाश किया वो पर भी पता नहीं चला मेरे भाई रामनिवास ने पेन्ट व टी शर्ट पहन रखी थी। श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज के सभी पाठक रामनिवास उम्र 47 साल ढूढ़ने मे मदद करे संपर्क 7229880197,9983292304











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।