श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 7 सितंबर 2023
अपने नजदीकी कालू थाने से खबर है शादी के बहाने से साढ़े आठ लाख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है। लूणकरनसर के खारी निवासी रामेश्वर पुत्र मोहनराम सोनी ने कालू थाने में पांच जनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में गाशहर चौपड़ा बाड़ी निवासी मनोज पुत्र रामनारायण सोनी, बनारस निवासी दीपक, राजू, मनोज चौधरी एवं अनिल के खिलाफ धोखाधड़ी से साढ़े आठ लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। परिवादी ने बताया कि 18 जनवरी 2023 को उसके पुत्र राकेश की पूजा के साथ शादी हुई थी। कुछ दिन बाद पूजा का चाचा उसके घर पर आया और पूजा को अपने साथ पीहर बनारस ले गया। दस दिन बाद परिवादी पूजा को लेने बनारस गया। तब पूजा की मां व अनिल ने उसे भेजने से इनकार कर दिया। तब परिवादी ने आरोपियों से बातचीत की। आरोपियों ने उससे एक लाख रुपए की मांग की। आरोपियों ने कहा कि खाते में एक लाख रुपए जमा करवाओ तब ही पूजा को भेजेंगे। आरोपियों ने कहा कि पूजा राकेश के साथ झूठी शादी कराई थी। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने धोखाधड़ी पूर्वक करीब साढ़े आठ लाख रुपए ठग लिए।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर