Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ जलदाय विभाग ने नहीं किया 11 महिनों से ठेकेदार का भुगतान, आज से कस्बे मे पेयजल आपूर्ति बंद।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 7 सितंबर2023

श्रीडूंगरगढ़ कस्बा पहले से ही अनियमित पेयजल आपूर्ति समस्या से जूझ रहा है। श्रीडूंगरगढ़ के प्रत्येक वार्ड में पानी सप्लाई शिकायते आम हो चली है। शहर के नेताओ और जनप्रतिनिधियों के साथ कस्बे के नागरिकों ने भी कई बार जलदाय विभाग का घेराव किया है लेकिन विभाग की उदासीनता और लापरवाही है कि सुधरने का नाम ही नही ले रही। कितनी ही बार उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी को शहरवासियों ने ज्ञापन दे दिए लेकिन जलदाय विभाग अपने प्रशासनिक अधिकारियों के भी आदेश की अवहेलना कर रहा है। शहर का ऐसा कोई मोहल्ला और वार्ड नही है जिसमे पेयजल आपूर्ति की समस्या नही है।

श्रीडूंगरगढ़ शहर का सबसे नकारा विभाग, राम भरोसे पेयजल व्यवस्था

श्रीडूंगरगढ़ शहर की जनता जलदाय विभाग को सबसे नाकारा और लापरवाह विभाग मानता है। जो अपनी जिम्मेदारियों को कभी भी पूरा नही करता है। यहाँ के पदाधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंगती, चाहे कितने भी नागरिक उनकी शिकायते करते रहे। कस्बे के चारो मोहल्लों में जलदाय विभाग की लापरवाही के उदाहरण भरे पड़े है। हालात ये है कि पानी के लीकेज भी समय पर ठीक नही किये जा रहे है। ऐसा लग रहा है कि इस विभाग पर प्रशासन का कोई। नियंत्रण नही रह गया है। सब राम भरोसे है।

कोढ़ में खाज, ठेकेदार ने किया पानी सप्लाई बंद

श्रीडूंगरगढ़ कस्बे की पेयजल आपूर्ति के लिए पम्प से पानी सप्लाई करने और ट्यूबवेल मेंटेनेंस का कार्य पूर्णरूप से ठेके पर दिया हुआ है। ठेकेदार के आदमी ही पूरे शहर को पेयजल आपूर्ति करते है। मेसर्स जनता आयरन इंडस्ट्रीज के अब्दुल ठेकेदार ने बताया कि नगरीय जल योजना के अधीन श्रीडूंगरगढ़ की पानी सप्लाई और मेंटेनेंस का ठेका गत 30 सितंबर 2022 को मेरी फर्म के नाम से जारी हुआ था जिसका भुगतान आज तक जलदाय विभाग द्वारा नहीं किया गया है। इस कारण पानी सप्लाई देने वाले कार्मिको को भी मैं भुगतान नहीं कर पाया हूं। मैने विभाग के उच्चाधिकारियों एवं उपखण्ड अधिकारी को भी इस बाबत कई बार लिखित और मौखिक शिकायत करदी गई हैं लेकिन फिर भी विभाग द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। भुगतान ना होने के कारण कार्मिको ने सप्लाई करने से मना कर दिया है।ठेकेदार अब्दुल ने बताया कि जबतक भुगतान नहीं किया जायेगा तबतक कार्मिक काम नहीं करेंगे।

error: Content is protected !!