श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 5 सितंबर2023
श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड नं 15-16 के वार्डवासियों ने कल सोमवार को उपखण्ड अधिकारी के नाम तहसीलदार राजवीर कड़वासरा को श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में उनके पट्टे नही बनाकर देने के लिए ज्ञापन दिया। वार्डवासियों ने बताया कि नगरपालिका द्वारा गरीब और मजबूर नागरिको के पट्टो को जारी नही किया जा रहा है। वार्डवासियों ने ज्ञापन देते हुए कहा कि नगरपालिका द्वारा बिना भेदभाव समस्त वार्डो के पट्टे जारी किए जाए। इस दौरान गौरव टाडा,भंवर लाल प्रजापत, रोहिताश सारण, श्रवन, दीपाराम, नवाब, मांगीलाल, किशन, पप्पू राम सोकन,मदनलाल, भंवरलाल मगाराम ,बजरंग, रिंकू माली अकरम , भंवरलाल जाखड़ मौसम अली, अली मोहम्मद उम्मीद ,सिकंदर धोबी, नौशाद अली, ओम प्रकाश,प्रभु दास, बादशाह, शीशपाल,रामेश्वर लोहार, सुभाष , फारूक, जमालुद्दीन, आसिफ, रमजान, जाकिर, हरी गिरी आदि मौजूद रहे।
सुबह 10 बजे से नगरपालिका का होगा घेराव-प्रदर्शन
कल उपखण्ड अधिकारी को दिए ज्ञापन के बाद आज श्रीडूंगरगढ़ के वार्ड नं 15-16 और अन्य वार्डवासियों द्वारा नगरपालिका द्वारा पट्टे जारी नही किये जाने पर सुबह 10 बजे घेराव किया जाएगा











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।