Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

शिक्षक भर्ती मामले मे शिक्षा विभाग पहुचा हाईकोर्ट ,सभी को इसी महिने मिलेगी पोस्टिंग।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 4 सितंबर2023

विधानसभा चुनाव ‘से ठीक पहले करीब पचास हजार युवाओं को टीचर के रूप में नियुक्ति देने में शिक्षा विभाग किसी भी तरह की अड़चन नहीं चाहता। ये ही कारण है कि ग्रेड थर्ड टीचर भर्ती की लिस्ट जारी करने के साथ ही राजस्थान हाईकोर्ट जयपुर में “केविएट” लगा दी। दरअसल, शिक्षा विभाग ने इसी महीने सभी टीचर्स को नियुक्ति आदेश देने की तैयारी कर ली है, अब अदालत में केस लगाकर अब कोई भी नियुक्ति को सीधे रुकवा नहीं सकेगा।शिक्षा विभाग ने ग्रेड थर्ड के एल- 1 टीचर्स के 21 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए चयन कर लिया। केंडिडेट्स को अब पोस्टिंग आर्डर जारी होने हैं। वहीं 25 हजार एल-2 टीचर्स की भर्ती भी होनी है। दोनों लेवल के एग्जाम हो चुके हैं, रिजल्ट भी जारी हो गए। ऐसे में कई बार केंडिडेट्स असंतुष्ट होने पर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाते हैं और स्टे मिल जाता है। ऐसे में नियुक्ति प्रक्रिया रुक जाती है। अब शिक्षा विभाग ने हाईकोर्ट से कहा है कि इस मामले में अगर कोई आपत्ति दर्ज करता है तो पहले शिक्षा विभाग का पक्ष जावे

अगले महीने आचार संहिता संभव प्रदेश में दिसम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अक्टूबर में आचार संहिता लग सकती है। ऐसे में शिक्षा विभाग इसी महीने सभी नियुक्ति आदेश जारी करना चाहता है ताकि युवाओं को नियुक्ति मिल सके और स्कूल्स को टीचर उपलब्ध हो जायें। विभाग ने एडिशनल एडवोकेट जनरल चिरंजीलाल सैनी की ओर से ये केविएट दायर की गई है।

error: Content is protected !!