Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बिंझासर मे जीएसएस पॉवर ट्रांसफॉर्मर हुआ स्वीकृत, पूर्व विधायक गोदारा का आधार जताया , इंदपालसर 33 केवी फीडर का कार्य पूर्ण, ग्रामीणों साथ आकर जाखड़ ने विभाग का जताया आभार ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 1 सितंबर 2023

श्रीडूंगरगढ़ ग्राम बिंझासर में प्रथम जीएसएस का पॉवर ट्रांसफार्मर स्वीकृत हुआ हैं ग्राम वासियों ने पूर्व विधायक गोदारा का आभार जताया। कल सरपंच सोहनलाल जी नेण समस्त ग्राम के किसानों ने पूर्व विधायक गोदारा को ट्रांसफॉर्मर के लिये अवगत करवाया था पूर्व विधायक ने तत्काल मुख्य अभियंता भूपेंद्र भारद्वाज से बात करके आज ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत हो गया है ग्रामवासियों ने पूर्व विधायक जी का आभार प्रकट किया

इंदपालसर 33 केवी फीडर का कार्य पूर्ण, ग्रामीणों साथ आकर खड़ ने विभाग का जताया आभार

श्रीडूंगरगढ़ के इंदपालसर 33 केवी फीडर का कार्य आज पूर्ण होने और इससे इंदपालसर गुंसाईसर, हीरावतान सांखलान, हथाणा, इंदपालसर बड़ा, धर्मास, नोसरिया मिंगसरिया, बाडेला गांव के ग्रामीणों को राहत मिली है। इसको लेकर आज भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ ग्रामीणों साथ विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों का आभार जताने के लिए पहुंचे। जाखड़ ने बताया कि इस फीडर के नीचे 4 जीएसएस आ रहे थे जिससे ओवरलोड के कारण बार बार लाइन फाल्ट से किसान व ग्रामीण परेशान थे। इंदपालसर 33 केवी फीडर की लाइन खींचने का कार्य किसानों ने भी किया। इस कार्य में किशनलाल गोदारा, प्रेमाराम ज्याणी, चोखाराम ज्याणी, हजारीराम सारण, ओमप्रकाश ज्याणी, बाबूलाल ढाका, मुन्नीराम जाखड़, पुरखाराम जाखड़, तेजपाल सिंह सहित अनेक किसानों का सहयोग

error: Content is protected !!