Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ वार्ड वासियों ने बंद पड़ी ट्यूबवेल की मोटर नई डलवाने पर विधायक महिया का जताया आभार

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 28 अगस्त 2023

श्रीडूंगरगढ़ प्रताप बस्ती वार्ड नं. 15, 16 में पिछले 10 दिनो से जलदाय विभाग का टूबवेल मोटर जल जाने के कारण बन्द पड़ा हुआ था। वार्ड में पानी की समस्या गत 10 दिनो से बनी हुई थी इस समस्या को लेकर सभी वार्ड के लोगों ने विधायक गिरधारी महिया को अवगत करवाया,  विधायक ने तुरंत पानी की नई मोटर जलदाय विभाग को आदेश दिलवाकर लोरिग मशीन भेज कर दलवाई जिसे वार्ड वासियों को पानी की समस्या से निजात मिली और वार्ड वासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया इस मोके पर सामाजिक कार्यकर्ता आनंद मारु, भंवर लाल प्रजापत, रामचन्द्र गीला, नौरंग,महावीर देरासरी, परसाराम ,भंवर गोदारा, अक्तर काजी, आलमदीन चुनकर, गंगासागर, लूणजी जांगू,भगवान गोदारा, सीता देवी, शान्ति देवी, राधादेवी, राजू देवी सहित अनेक वार्ड के लोग उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!