श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 26 अगस्त 2023
गोपालसर जीएसएस द्वितीय से जुड़े किसानों ने अनूठी पहल करते हुए करंट लगने से घायल हुए कार्मिक के परिजनों कोआर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई। गोपालसर द्वितीय जीएसएस से जुड़े किसानों ने आपसी सहयोग से 1 लाख 10 हजार की राशि एकत्रित की है और शुक्रवार को किसानों ने घायल कार्मिक की पत्नी को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यह राशि भेंट की।
किसानों का अपनी मांगों को लेकर धरना जारी
वहीं गोपालसर द्वितीय जीएसएस पर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले चल रहा अनिश्चितकालीन धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को धरना स्थल अध्यक्षता करते हुए किसान आशाराम बुड़िया ने कहा कि डिस्कॉम के साथ-साथ प्रशासन भी अंधा, बहरा और गूंगा हो गया है। घटना के पांच दिन बाद भी प्रशासन को ना तो कुछ दिख रहा है और ना ही कुछ सुनाई दे रहा है। धरने को चार दिन बीतने के बाद भी प्रशासन व डिस्कॉम का कोई भी नुमाइंदा किसानों की सुध लेने नहीं पहुंचा है। इस दौरान धरना स्थल पर दुलचासर के पूर्व सरपंच जैसाराम नायक, हरलाल सिंह बुड़िया, सुगनाराम बुड़िया, हरिराम सुथार, भूराराम बुड़िया, देवीलाल बुड़िया, नारायणराम बुड़िया, ओम सिंह, श्याम सिंह, रत्तीराम बुड़िया, रणजीत सिंह जानूं सहित बड़ी संख्या में किसान व ग्रामीण उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।