श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 24 अगस्त 2023
जैसलसर के किसानों को बड़ी राहत मिली है प्रधान प्रतिनिधि श्री केशरा राम गोदारा ने कल 3.15 का पावर ट्रांसफार्मर स्वीकृत करवाया जो आज माननीय मंत्री भंवरसिंह भाटी से मिलकर किसानों के सुपुर्द करवा दिया माननीय मंत्री जी तुरंत फोन कर संबंधित अधिकारियों को आज ही किसानों को देने की बात कही और प्रधान प्रतिनिधि ने साथ जाकर पावर ट्रांसफार्मर किसानों को दिलवाया किसानों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा सभी ने माननीय मंत्री का आभार जताया।ग्रामीणों में प्रधान प्रतिनिधि के साथ डूंगरसिंह, रेवंत सिंह,श्रवणराम ,सहीराम , मुकनाराम , चुन्नी लाल ,भंवरलाल ,गणेशा राम ,दीपाराम ,सावंतराम,भैराराम ,शंकरलाल पूनिया ,मामराज , रामनारायण कानाराम ,गोपालाराम ,मूलाराम ,ओमनाथ , अमरनाथ ,सीताराम सारण बीरबल राम,रमेश ,लेखराम , नेमाराम , कानाराम ,हिमणनाथ ,प्रकाश ,मुखराम ,मनीष गिरी ,सहीनाथ व गांव जैसलसर के कई किसान साथ रहे सभी ने प्रधान प्रतिनिधि केशरा राम गोदारा व पूर्व विधायक श्री मंगलाराम गोदारा जी का आभार प्रकट किया











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।