श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 23 अगस्त 2023
उपखंड मे लगातर बिजली समस्या को लेकर किसान बहुत परेशान है आज गांव दुसारना, पिपासरिया के सेंकड जीएसएस पर अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर 3.15 की मांग को लेकर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा के पास आये और समस्या बताई ।पूर्व विधायक ने तुरंत समन्धित अधिकारीयो से फोन पे वार्ता करके अवगत करवाया अधिकारीयो ने सकारात्मक आश्वासन दिया कि जल्द ही ट्रांसफार्मर मिल जायेगा।इस दौरान फूसाराम,मदन बिश्नोई, मामराज गोदारा, हनुमानगोदारा,गुलाराम सेर्डिया,कुशाल नाई,शिवलाल कस्वा,डालाराम गोदारा, कालूराम गोदारा, पनानाथ सिद्ध,हरूनाथ सिद्ध, रिगताराम, शिवलाल, मगाराम,मेघाराम,रामचन्द्र,भजनाराम,मोहनराम,सोहनलाल, रामप्रताप,देवीलाल,रामेश्वर,सुथार,नेमीचंद,रामेश्वरलाल,भागीरथ, शिवलाल,मालाराम,कालूराम,कैलाशबिश्नोई,रामचन्द्र, जेठाराम,ओमप्रकाश,सोहनलाल,भानीनाथ,दानाराम,अन्नाराम,सोहनलाल, रामेश्वरलाल, कालूराम,केसराराम, रामेश्वरलाल,पदमाराम,काशीराम,दिनेश,ओमप्रकाश, सांवरमल, जगदीश, रामचन्द्र, मुखराम,सुमेर आदि किसान मौजूद रहे किसानों ने पूर्व विधायक जी आभार प्रकट किया ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।