श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 23 अगस्त 2023
उपखंड के गोपालसर गांव के जीएसएस पर एक कार्मिक को करट लगने पर कार्मिक पूरी तरह से घायल हो गया, गांव वालों ने जीएसएस पर धरना प्रदर्शन किया और किसानों की मांगे है कि घायल कार्मिक को पचास लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिलाने, किसी एक परिजन को सरकारी नौकरी दिलाने, जीएसएस के खराब पड़े सभी उपकरणों को बदलने की मांग रखी। जिस पर निगम के एक्सईएन भूराराम ने कहा कि इन मांगों को पूरा करना उनके वश की बात नहीं। किसानों की मांग पर उचित कार्रवाई के लिए निगम के उच्चाधिकारियों के पास भेजा जाएगा। इस पर किसान संतुष्ट नहीं हुए तथा बुधवार से गोपालसर द्वितीय जीएसएस पर अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करने की घोषणा कर दी। मौके पर उपस्थित सभी किसानों ने हाथ खड़े कर इस धरना प्रदर्शन में शामिल होने की सहमति प्रदान की।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।