Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न, भव्य समापन समारोह

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 22 अगस्त 2023

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल 2023 की श्रीडूंगरगढ़ की ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज  को भव्य समापन समारोह आयोजित हुआ और विधिवत रूप से प्रतियोगिता का समापन हुआ।श्री रामचन्द्र जाट विकास अधिकारी पंचायत समिति श्रीडूंगरगढ़ ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता का समापन समारोह श्रीमती रूपादेवी मोहता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान पर आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री मंगलाराम गोदारा पूर्व विधायक मंचस्थ रहे।विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजवीर सिंह कड़वासरा तहसीलदार श्री डूंगरगढ़, श्री ईश्वरराम गरुआ, ACBEO प्रथम , भामाशाह , समाजसेवी और सरपंच प्रतिनिधि समंदसर श्री इमीलाल गोदारा , भामाशाह उपसरपंच मोमासर श्री जुगराज संचेती, जिला परिषद सदस्य हरिराम गोदारा, सरपंच यूनियन अध्यक्ष लक्ष्मण राम जाखड़, दुलचासर सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम महिया वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक चंद्र सिंह जी पुनिया मंचस्थ रहे।मंचस्थ अतिथियों ने माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।राबाउमावि श्रीडूंगरगढ़ और शारदे छात्रावास रुपादेवी मोहता विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।श्री मंगलाराम गोदारा पूर्व विधायक ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और साथ ही जिला स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के आयोजन में लगे समस्त शारीरिक शिक्षको और शिक्षकों का आभार प्रकट किया ।साथ ही श्री मंगलाराम गोदारा ने प्रधान पं स श्री डूंगरगढ़ की ओर से खेलो में भाग लेने वाली प्रत्येक ग्राम पंचायत को 20,000 रुपए की राशि खेल सामग्री के क्रय हेतु प्रदान करने की घोषणा की, साथ ही प्रत्येक खेल में ब्लॉक स्तर पर विजेता टीम को 1 लाख रुपए और उपविजेता टीम को 50 हज़ार रुपए खेल मैदान निर्माण हेतु देने की घोषणा की। श्री ईश्वर राम गरुआ द्वारा स्वागत उद्बोधन और प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। *उक्त ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में भोजन की संपूर्ण व्यवस्था समाजसेवी , सफल उद्यमी ईमीलाल गोदारा , सरपंच प्रतिनिधि समंदसर द्वारा की गई जिसमे 6 दिन की अवधि में खिलाड़ियों, टीम प्रभारी व स्पोर्ट्स ऑफिशियल्स सहित करीबन 25000 लोगों के लिए भोजन की उत्तम व्यवस्था की गई।*

*मोमासर सरपंच सरिता देवी संचेती और उपसरपंच जुगराज जी संचेती के सौजन्य से सभी विजेता टीमों और खिलाड़ियों को ट्रॉफी वितरित की गई साथ ही समस्त कार्मिकों को और व्यवस्थार्थ लगे विद्यार्थियों को भी स्मृति प्रतीक चिन्ह प्रदान किए गए।*

दुलचासर सरपंच प्रतिनिधि मोडाराम महिया द्वारा दुलचासर में आयोजित फुटबॉल के मुकाबलों में शामिल समस्त टीमों के लिए संपूर्ण व्यवस्थाएं की गई।

मुख्य अतिथि द्वारा ध्वज अवतरण के साथ खेलों के समापन की घोषणा तहसीलदार राजवीर कड़वासरा ने की।इस अवसर पर गोरधन खिलेरी लखासर ,माननाथ सिद्ध पूनरासर, भीखराज जाखड़ जैसलसर, समन्दर राम जाखासर, मुखराम नैण बींझासर,डालूराम मेघवाल डेलवां,किशन गोदारा उदरासर, राधेश्याम लिखमादेसर, सहीराम जैतासर, रामचन्द्र चोटिया धीरदेसर ,हेतराम जाखड़ रिड़ी, रामेश्वरलाल उपनी, ओमप्रकाश शर्मा सुरजनसर,बुधाराम गाँधी ठुकरिया सर,ओमप्रकाश बाना,भंवरलाल जाखड़ इन्दपालसर,हेमाराम ज्याणी बाडेला ,रामनारायण नाथ, बरजांगसर,आईदान गोदारा कल्याणसर नया, ज्ञानाराम ज्याणी बापेउ, श्रीराम गरुवा राजेडू, राकेश कल्याणसर पुराना,बेगाराम लुखा जालबसर ,सहीराम गोदारा बेनिसर सरपंच सहित अनेक सरपंच गण,सरपंच प्रतिनिधि और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!