Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

उमंग,उत्साह,रोमांच का खेल महोत्सव चरम पर, देखे आज रोमांचक खेल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 21 अगस्त 2023

राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल 2023 की श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में आज खिलाड़ियों और दर्शकों का उत्साह चरम पर रहा।प्रतियोगिता अपने अंतिम चरण में पहुँच गई है।मीडिया प्रभारी श्री लक्ष्मीकांत वर्मा ने बताया कि फुटबॉल पुरुष वर्ग में सूडसर और दुलचासर के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें सूडसर की टीम ब्लॉक स्तर पर विजेता और दुलचासर की टीम उपविजेता बनी।फुटबॉल महिला वर्ग में सुरजनसर विजेता और लिखमीसर उत्तरादा उपविजेता रही। वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में लिखमीसर उत्तरादा और बिग्गा बास रामसरा की टीमों के बीच रोमांचक फाइनल मैच खेला गया जिसमें बिग्गा बास रामसरा विजेता और लिखमीसर उत्तरादा उपविजेता रही।

वॉलीबॉल महिला वर्ग में लिखमीसर उत्तरादा विजेता और सुरजनसर उपविजेता बनी।शूटिंगबॉल पुरुष वर्ग के रोमांचक फाइनल मैच में लिखमादेसर और बेनिसर की टीमें फाइनल आमने सामने थी जिसमें बेनिसर विजेता और लिखमादेसर उपविजेता रही। टैनिस बॉल क्रिकेट पुरुष वर्ग में जबरदस्त फाइनल मुकाबले में ठुकरियासर और मोमासर की टीमों के बीच रौचक भिड़ंत हुई जिसमें ठुकरियासर विजेता और मोमासर उपविजेता रही।टैनिस बॉल क्रिकेट महिला वर्ग में लिखमीसर उत्तरादा विजेता और जालबसर उपविजेता रही।

 

रस्साकस्सी महिला वर्ग में ग्राम पंचायत रिड़ी और लखासर की टीमों के बीच रोमांचक फाइनल मैच में रिड़ी विजेता और लखासर उपविजेता रही।कबड्डी महिला वर्ग के फाइनल मैच में रिड़ी विजेता और बाडेला की टीम उपविजेता बनी। पुरुष वर्ग कबड्डी में रिड़ी और समंदसर की टीमों के बीच हुए फाइनल में रिड़ी विजेता और समंदसर उपविजेता रही।खो-खो महिला वर्ग में लखासर की टीम तथा बाडेला के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें लखासर विजेता और बाडेला उपविजेता रही।

error: Content is protected !!