Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ टिकट मांग रहे कांग्रेस नेताओं के लिए गहलोत सरकार का स्पष्ट संदेश, क्या नये चेहरे को मिल सकती है टिकट….?

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 12 अगस्त 2023

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रत्याशी चयन की कवायद में जुटी कांग्रेस टिकट वितरण से पहले असंतुष्ट नेताओं को राजनीतिक नियुक्तियों में एडजस्ट करना चाहती है। इसके लिए कांग्रेस सरकार की ओर से नवगठित 14 बोर्डों के साथ-साथ अलग अलग मोर्चो में विधानसभा चुनाव का टिकट मांग रहे नेताओं को नियुक्ति दी जाएगी, ताकि टिकट वितरण के दौरान नेताओं की बगावत नहीं झेलनी पड़े। सूत्रों की माने तो कांग्रेस में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में टिकट के लिए चार से पांच नेताओं की मजबूत दावेदारी है। ऐसे में पार्टी को आशंका है कि टिकट वितरण के बाद कई नेता बागी होकर चुनाव लड़ सकते हैं, जिसका खमियाजा पार्टी को उठाना पड़ सकता हैं।

श्रीडूंगरगढ़ अलग अलग गुटों मे बिखरी कॉंग्रेस

क्या अलग अलग गुटों मे बिखरे नेता पार्टी की नैया पार लगा सकते है…? नेताओ की अंदरूनी कलह से क्या एक बार फिर से पार्टी को नुकसान पहुंच सकता है…? हालांकि आला कमान ने कॉंग्रेस नेताओ को स्पस्ट संदेश दे दिया है कि टिकट उसको ही मिलगी जहां जनता का झुकाव ज्यादा होगा। श्रीडूंगरगढ़ मे चार दिन पहले जब कॉंग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आए थे और उनके स्वागत के लिए कॉंग्रेस के स्थानीय नेताओ जो अलग अलग टेंट लगाए थे। इससे साफ स्पष्ट होता है कि पार्टी मे अंदरूनी कलह है और स्थानीय नेता एक मंच पर नहीं बैठ रहे है। प्रदेशाध्यक्ष अध्यक्ष गोविंद डोटासरा काफी नाराज दिखे।जब उनका अलग अलग जगह पर स्थानीय नेताओ ने स्वागत किया। उन्होंने साफ संदेश दिया कि टिकट उनको ही मिलगी जिनको जनता चाहती है आप अलग अलग टेंट मत लगाओ और जो नेता पार्टी से बगावत करेगा पार्टी उनका साथ कभी नहीं देगी।

हाल ही मे कॉंग्रेस नेता हरिराम बाना ने हर घर अभियान की शुरुआत की है हर गांव मे पहुंच रहे है जनता का मूड टटोल रहे है। राजीव गांधी पंचायती राज के प्रदेशाध्यक्ष मूलाराम भादू भी अपनी उम्मीदवारी मजबूती से जता रहे है। पूर्व विधायक शायद अभी समय का इंतजार कर रहे है लेकिन किसान बिजली की समस्या को लेकर परेशान है

 

error: Content is protected !!