Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

गहलोत सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 19 RAS अफसरों के तबादले यहां देखें पूरी लिस्ट

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।15/09/2020.गहलोत सरकार ने प्रदेश में लागू आचार संहिता के बीच 19 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं. राज्य के कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार लंबे समय से एपीओ चल रहे 12 आरएएस अफसरों को सरकार में पोस्टिंग दे दी गयी है. इनके साथ सात आरएएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. हालांकि, राज्य सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग की अनुमति से ही तबादले किए हैं.

प्रदेश में ग्राम पंचायत चुनाव के कारण अभी आचार संहिता लागू है. राज्य सरकार चुनाव आयोग की अनुमति से ही अफसरों के तबादले कर सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तबादला सूची में विधायकों और जनप्रतिनिधियों की डिजायर का भी खासा ध्यान रखा है.

यहां देखें पूरी तबादला सूची

–रतन लाल योगी-उपखंड अधिकारी, असनावर

–मनीषा तिवारी- उपखंड अधिकारी, पिड़ावा

–लक्ष्मी नारायण बुनकर -जिला रसद अधिकारी, पाली

–सुनील शर्मा प्रथम -उपखंड अधिकारी, राशमी

–दिनेश कुमार मीणा -सहायक निदेशक लोक सेवाएं बांरा

–हिम्मत सिंह- जिला रसद अधिकारी भरतपुर प्रथम

–जब्बर सिंह- आयुक्त नगर परिषद जैसलमेर

–त्रिलोक चंद मीणा- जिला रसद अधिकारी भीलवाड़ा

–अनिल कुमार- उपखंड अधिकारी सीमलवाडा

–संजय शर्मा-सचिव यूआईटी भीलवाड़ा

–अनुराधा गोगिया- अतिरिक्त महानिदेशक जवाहर कला केंद्र जयपुर

–शैलेश सुराणा- एसीईओ उदयपुर,

–चिमनलाल मीणा- जिला आबकारी अधिकारी

–बिंदु करुणाकर- सलाहकार रीको, जयपुर

–नितेंद्र पाल सिंह -शासन उप सचिव कला एवं संस्कृति विभाग जयपुर

–राजेश जोशी -सचिव ,यूआईटी कोटा

— राजेंद्र प्रसाद शर्मा- कार्यकारी निदेशक राजस्थान वित्त निगम लगाया

–राजेंद्र सिंह -अतिरिक्त आयुक्त भू प्रबंधन जयपुर,

–पुष्करराज शर्मा-जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भीलवाड़ा

error: Content is protected !!