Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आरटीई के भुगतान के लिये स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) राजस्थान ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 08 अगस्त 2023। स्कूल एजुकेशन वेलफेयर एसोसिएशन (सेवा) राजस्थान के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गुसाई के नेतृत्व में निजी शिक्षण संस्थानों के संचालकों ने मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी को ज्ञापन देते हुए बताया कि शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत निःशुल्क शिक्षा लेने वाले छात्रों के भुगतान को राजस्थान सरकार ने 2023 सत्र के लिये जारी कर दिया है लेकिन शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से अभी तक भुगतान नही हो पाया है। गुसाईं ने बताया कि राजस्थान में लगभग 38000 निजी शिक्षण संस्थान है शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत 25 प्रतिशत छात्रों को अध्ययन करवाया जाता है लेकिन अभी तक उनका भुगतान नही हुआ है। सरकार जल्द से जल्द भुगतान करवाये। इस दौरान मनीष शर्मा, विजयराज सेवग, विवेक उपाध्याय, रामनिवास धायल, धीरज माटोलिया उपस्थित रहे।

 

error: Content is protected !!