Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ जयपुर में हो रहे जसनाथ जी महाराज के अग्नि नृत्य व जागरण के पोस्टर का हुआ विमोचन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 03 अगस्त 2023। जयपुर में आयोजित होने वाले जसनाथ जी महाराज के अग्नि नृत्य व विशाल जागरण के पोस्टर का झझेऊ में विमोचन हुआ और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ पौधारोपण भी किया गया।

साँवरनाथ सिद्ध ने बताया कि 19 अगस्त को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम मे आयोजित जसनाथ जी महाराज के विश्व प्रसिद्ध अग्नि नृत्य एवं विशाल जागरण के पोस्टर का विमोचन बुधवार को झंझेऊ में जसनाथ जी की बाड़ी में जयपुर से आए सिद्ध समाज विकास समिति के सदस्यों द्वारा किया गया। इस जागरण में पूरे राजस्थान से लगभग 50 हजार लोगो के आने की संभावना है। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में झंझेऊ सहित आसपास ग्रामीण उपस्थित थे। इस दौरान जयपुर से आए विश्व प्रसिद्ध अग्नि नृत्य आयोजन समिति के अध्यक्ष मांग नाथ सिद्ध व समिति की पुरी टीम मोजुद रही।

error: Content is protected !!