श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 29 जुलाई 2023
श्रीडूंगरगढ़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सातलेरा में कार्यवाहक प्राचार्य मुकेश कुमार शर्मा के निर्देशन में एवं सुरेश कुमार हर्षवाल के नेतृत्व में विद्यालय के विधार्थियो द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें विभिन्न किस्म के छायादार और फलदार पौधे लगाए गए इसके साथ ही विद्यालय में हरित वाटिका बनाने के लिए दूब भी लगाई गई।इस पौधारोपण कार्यक्रम में विद्यालय के कक्षा 12 के विद्यार्थियों सहित नौरतमल शर्मा व्याख्याता भी मौजूद रहे।


श्रीडूंगरगढ़ अंबेडकर भवन मे हुआ पौधारोपण
श्रीडूंगरगढ़ आज अंबेडकर भवन मे पूर्व प्रधान रामलाल मेघवाल के नेतृत्व में फलदार पौधारोपण का कार्य किया किया। इस दौरान पूर्व सरपंच उपनि हरुनाथ गोदारा, प्रकाश गांधी, चुन्नीलाल गांधी, मघाराम लखासर, विनोद जोगपाल, विवेक अंबेश, ओमप्रकाश गांधी, नीतू भालादार, प्रीति अंबेश आदि मौजूद रहे।इस दौरान सभी ने बाबा साहेब की प्रतिमा को पुष्प अर्पित किए।

श्रीडूंगरगढ़ 28 वर्षीय सड़क दुर्घटना मे मौत
श्रीडूंगरगढ़ थानान्तर्गत एक युवक ने सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार नोसरिया निवासी 28 वर्षीय चेतन वाल्मीकि शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर जा रहा था। रायसर के पास युवक की मोटरसाइकिल की टक्कर एक कार से हो गई और मौके पर युवक की मौत हो गई। इसक लेकर मृतक के भाई दीपक ने कार चालक के खिलाफ लापरवाही से कार चलाने का मामला नापासर थाने में दर्ज करवाया है। आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।