श्रीडूंगरगढ़ लाइव 28 जुलाई 2023। कस्बे में बुधवार को हुई भारी बारिश ने कस्बे के निचले इलाकों और कच्ची बस्ती में स्थित घरों को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। वार्ड संख्या 4 और 7 में जबरदस्त नुकसान हुआ है। मोहल्लेवासियों के घरों में जलभराव की स्थिति है। मकानों में दरारें आ गई और कुछ मकान ढह भी गए। इन्ही समस्याओं को लेकर छात्र संगठन एनएसयूआई ने मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र मार्फ़त उपखण्ड अधिकारी मुकेश चौधरी को दिया। संगठन ने मुख्यमंत्री से माँग की कि जितने भी घरो में दरार या जिनके घर टूट गये है, उन मकान मालिकों को 5 लाख का मुआवजा और कल बरसाती पानी के जोहड़ में डूब कर मरे मृतक विक्की वाल्मिकी के परिजनों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाये व श्रीडूंगरगढ़ शहर के पानी की निकासी का सम्पुर्ण प्रबंध किया जाये। शंकरलाल सायच, सुभाष सारण, मनीष, अशोक, सोनू प्रजापत, विजय प्रजापत, श्रवण सिहाग, योगेश सारस्वत, मुनिराम सुथार, मुकेश गोदारा, नंदू वाल्मीकि, लकी वाल्मीकि, गजानंद ओझा उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।