श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 27 जुलाई 2023
देशभर के किसानों के लिए आज का दिन काफी अहम है. जिसका भारत के तमाम किसान लंबे अरसे से इंतजार कर रहे थे. पीएम किसान सम्मान योजना के तहत आने वाली चौथी किस्त के लिए किसानों का इंतजार आज खत्म हो जाएगा. पीएम किसान योजना की चौथी किस्त आज पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा राजस्थान के सीकर से जारी की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, पीएम नरेंद्र मोदी किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त सीधे अन्नदाताओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करेंगे. बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय दौरे को लेकर 27 जुलाई को राजस्थान में रहेंगे. वहीं 28 जुलाई को गुजरात में. ऐसे में 27 जुलाई यानी कि आज का दिन काफी अहम माना जा रहा है. पीएम मोदी राजस्थान के सीकर में पहुंचेंगे और यहां से देश के करीब 8.5 करोड़ किसानों के खाते में 17 हजार करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से पहुंचाएंगे. अपने एक दिवसीय दौरे पर राजस्थान के सीकर पहुंच रहे पीएम मोदी पीएम किसान सम्मान निधि की चौथी किस्त यहीं से जारी करेंगे.










अन्य समाचार
दिल्ली शराब नीति केस में सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, 2 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी की कार्रवाई
राजस्थान में कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी, 5 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित,
पार्टियां हुई एक्टिव, वोटों की गिनती से पहले भाजपा ने दिया काउंटिंग एजेंट्स को प्रशिक्षण