Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ लड़की को भगाकर ले गया युवक, थाने में मामला दर्ज ।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 25 जुलाई 2023

श्रीडूंगरगढ़ में ठुकरियासर गांव की लड़की को भगाकर ले जाने का मामला थाने में दर्ज हुआ है। प्रार्थी घनश्याम ने बताया है कि उसके परिवार ने गांव ठुकरियासर की रोही में ट्यूबवैल बना रखा है तथा ढाणी बनाकर परिवार सहित रिहायश करते हैं। 23 जुलाई शाम करीब 10 बजे वह व उनकी माता अनिता, पिता मालूराम व बहिन द्रोपती सभी खाना खाकर ढाणी में सो गये थे। करीब 1 बजे वह पैशाब करने के लिए उठा तो देखा कि उसकी बहिन द्रोपती अपनी चारपाई पर नहीं थी, फिर हम सभी ने द्रोपती को इधर उधर देखा परन्तु द्रोपती का कोई पता नही चला। फिर हमने द्रोपती के मोबाईल नम्बर पर फोन किया तो उसका फोन बंद आ रहा था। हमारी खेत की ढाणी के आगे से मेरे निहाल का सूर्यप्रकाश पुत्र गोपीराम जाति गोस्वामी निवासी मालसर तहसील भानीपुरा अपनी गाड़ी थार नम्बर आर. जे. 10 सीबी 5691 से चक्कर लगाता रहता था, हम द्रोपती को इधर उधर खोज रहे थे इतने मेरा चाचा रामचन्द्र जो गांव से ढ़ाणी आ रहा था, भागता हुआ आया और कहा कि अभी अभी द्रोपती को सुर्यप्रकाश गोस्वामी निवासी मालसर अपनी जीप में बैठाकर ले जा रहा था, मैनें रोकने का प्रयास किया परन्तु वह नही रूका व सुर्यप्रकाश तेजगति से गाड़ी को ले गया। प्रार्थी ने कहा कि सूर्यप्रकाश मेरी बहिन द्रोपती को बहला फुसलाकर भगाकर ले गया। फिर हमने ढ़ाणी में देखा तो ढ़ाणी में रखी संदूक से 50 हजार रूपयें व सोने चांदी के आभूषण भी गायब मिले। जांच ASI देवराम को सौपीं गई है।

error: Content is protected !!