Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

तेरापंथ महिला मंडल नई कार्यकारिणी ने ली शपथ, सुनीता डागा बनी अध्यक्षा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 21 जुलाई 2023। तेरापंथ महिला मंडल श्रीडूंगरगढ़ का साध्वीश्री संपूर्णयशा के सान्निध्य में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। साध्वीश्री सम्पूर्णयशा ने नमस्कार महामंत्र से कार्यक्रम की शुरुआत की और महिला मंडल की सदस्याओं द्वारा सामूहिक रूप से प्रेरणा गीत का सामुहिक संगान किया।

महिला मंडल की संरक्षिका झिणकार देवी बोथरा ने नव निर्वाचित सदस्याओं को बधाई देते हुए उनको सामाजिक और सांस्कृतिक धरोहर को संभालने की नसीहत दी। निवर्तमान अध्यक्षा मंजू देवी बोथरा ने नवनिर्वाचित अध्यक्षा सुनीता डागा सहित समस्त कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई। इसके साथ ही कन्या मंडल संयोजिका पारुल लूणिया को भी शपथ दिलवाई। अणुव्रत समिति से सत्यनारायण स्वामी, तेरापंथ युवक परिषद से मनीष नौलखा, ओसवाल पंचायत से प्रमोद बोथरा व तेरापंथ सभा से विजयराज सेठिया ने अपने विचार रखे व सभी नई टीम को बधाई दी। नवनिर्वाचित अध्यक्षा सुनीता डागा ने अभी सदस्याओं को बधाई देते हुए सामूहिक प्रयास से सेवा कार्य करने की बात कही। शपथ ग्रहण के बाद एक कार्यशाला स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज का आयोजन साध्वी के सान्निध्य में हुआ। साध्वी ने कहा की स्वस्थ परिवार वह है जिसमें सहिष्णुता होती है। उन्होंने परिवार शब्द के एक-एक शब्द का अर्थ सहित बताया जिसमें ‘प’ का अर्थ पल-पल साथ में रहना; ‘री’का अर्थ रीति-रिवाज को समझने वाला घर; ‘वा’का अर्थ वाद-विवाद तो होते ही हैं उससे भी अच्छे ढंग से संभालना; ‘र’ प्यार से रहना। इसी का नाम परिवार है। साध्वी ने कहा कि बड़ों का वात्सल्य वह छोटों का प्यार हो, वही स्वस्थ समाज व स्वस्थ परिवार है। पूर्व मंत्री मंजु झाबक ने मंच संचालन किया।उर्मिला गीया ने आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!