Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मोमासर में चोरों ने सीसीटीवी कैमरे तोड़े, बंदूक दिखाकर लोगो को डराया, बड़ी वारदात को दिया अंजाम, एक चोर के एनकॉउन्टर की खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 21 जुलाई 2023। क्षेत्र के सबसे बड़े गांव मोमासर में गुरुवार देर रात्रि चोरों ने चोरी की बहुत बड़ी वारदात को अंजाम देकर आतंक मचा दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरों ने बीती रात 6 दुकानों के ताले तोड़कर लाखों की चोरी की बहुत बड़ी घटना को अंजाम दिया। घटना के विरोध इतना बढ़ा है कि मोमासर व्यापार मंडल ने आज मोमासर बाजार बंद करने का आह्वान किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोमासर में चोरो ने ज्वेलर्स की 6 दुकानों को अपना टारगेट बनाया और उनमें चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। मोमासर में माणक सोनी, राम निवास सोनी, नत्थूराम सोनी, मदन लाल सोनी, विजय कुमार सोनी और एक अन्य दुकान में चोरों ने सेंध लगाई और ताले तोड़े। अनुमानित रूप से चोरों ने 50 लाख से ज्यादा का सामान चुराया और तिजोरियां भी अपने साथ उठा कर ले गए।
बताया जा रहा है कि रात लगभग 2 बजे मोमासर निवासी राजकुमार नाई और चैतराम गोदारा गांव के एक जागरण से बाजार से होकर वापस अपने घर लौट रहे थे तब चोरो ने इनको देखा और बन्दुक की नोक पर धमका कर इनके मोबाइल छीन लिए और किसी को बताने पर मारने की भी धमकी दी। 10-12 चोर बताये जा रहे है।

रात को जब ग्रामीणों को चोरी और चोरों का पता चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित कर दिया। मोमासर पुलिस ने एक्टिव होकर श्रीडूंगरगढ़, चूरू, रतनगढ़, सीकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस और ग्रामीणों द्वारा चोरों का पीछा किया गया। बताया जा रहा है कि चोर वहां से भागकर रतनगढ़ की तरफ निकल गए वहां पर रतनगढ़ पुलिस ने उनका पीछा किया। सीकर और चुरू की पुलिस भी उन चोरों के पीछे लग गयी। रतनगढ़ मार्ग पर रोहलसाबसर से आगे ढाँढण शक्ति पीठ से आगे औरण भूमि में चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई जिसमे एक लुटेरे के मारे जाने की सुचना है। बाकी के चोर माल सहित फरार हो गए। हालाँकि प्रशासन द्वारा इस मुठभेड़ और एनकाउंटर की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

चोरों ने चोरी की इस वारदात को प्लानिंग से करते हुए चोरी से पहले मुख्य बाजार में लगे CCTV कैमरे भी तोड़ दिए। चोरी की घटना को लेकर व्यापारियों में भारी रोष देखा जा रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच चूका है। सरपंच प्रतिनिधि जुगराज संचेती ने ग्रामवासियों के साथ प्रशासन की लापरवाही का विरोध जताया है।

error: Content is protected !!