श्रीडूंगरगढ़ लाइव 20 जुलाई 2023। सैया भये कोतवाल अब डर काहे का…. यह कहावत चरितार्थ हो रही है राजस्थान में। राजस्थान के खाद्यमंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप सिंह खाचरियावास पर जयपुर के काउंटी इन होटल में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। उन पर गुंडई करने और तोड़फोड़ का आरोप हैं।
राजस्थान के खाद्यमंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्षदीप सिंह खाचरियावास पर जयपुर के काउंटी इन होटल में तोड़फोड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। बड़ा सवाल यह है कि किरकिरी के बाद खाचरियावास के भतीजे की गिरफ्तारी होगी..? कथित तौर पर गुंडई करने और तोड़फोड़ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। घटना जयपुर के पॉश इलाके वैशाली नगर की है। होटल मालिक अभिमन्यु सिंह के पिता भवानी सिंह की शिकायत पर बुधवार शाम को वैशाली नगर थाना पुलिस ने हर्षदीप सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। होटल मालिक अभिमन्यु सिंह का कहना है कि मंगलवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे हर्षदीप सिंह खाचरियावास कुछ दोस्तों के साथ होटल में आया। इस दौरान हर्षदीप और उसके साथियों की होटल के एक गेस्ट के साथ कुछ कहासुनी हो गई। इसके बाद गेस्ट अपने रूम में चला गया। हर्षदीप ने होटल स्टाफ से गेस्ट का रूम नम्बर मांगा। होटल स्टाफ ने गेस्ट की प्राइवेसी को देखते हुए जानकारी नहीं दी। इसके बाद हर्षदीप ने होटल में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की मौजूदगी में मारपीट का आरोप
शिकायत के मुताबिक रात करीब 3 बजे तोड़फोड़ के दौरान गेस्ट भी लॉबी में आ गया। पुलिस की मौजूदगी में हर्षदीप और उसके साथियों ने होटल गेस्ट व स्टाफ के साथ मारपीट की। सभी शराब के नशे में धुत थे। पुलिस ने होटल गेस्ट और स्टाफ को बचाने की कोशिश की। पुलिस गेस्ट को अपने साथ थाने ले जाने लगी। इस दौरान गेस्ट के साथ होटल के बाहर भी मारपीट की गई। पुलिस घटनाक्रम देखती रही। पुलिस होटल गेस्ट को लेकर मौके से चली गई। गेस्ट को सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। इसके बाद हर्षदीप और उसके साथी होटल के सर्वर रूम में घुसे। वहां मौजूद लड़के के साथ मारपीट की।
होटल मालिक बोला- मुझे धमकाया
होटल मालिक अभिमन्यु सिंह ने बताया कि हर्षदीप ने होटल स्टाफ से मेरा मोबाइल नम्बर लेकर बात की। हर्षदीप ने कहा- वह करण सिंह खाचरियावास का बेटा है। अभी मेरे पिता को फोन लगाऊं क्या। इसके बाद अभिमन्यु ने कहा – होटल आप का ही है, लेकिन होटल में तोड़फोड़ और मारपीट सही नहीं है। फिर हर्षदीप अपने साथियों के साथ चला गया। होटल गेस्ट से मारपीट और तोड़फोड़ के सीसीटीवी फुटेज अभिमन्यु सिंह ने वैशाली नगर थाना पुलिस को दिए है।
सोर्स : न्यूज़










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर