Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

सीएम गहलोत ने चुनाव से पहले लिया बड़ा फैसला, 39 IAS का तबादला, 6 जिलों के कलेक्टर बदले

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 14 जुलाई 2023। राजस्थान में गहलोत सरकार ने 39 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। राज्य के कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी किए। सरकार ने 6 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए है।

राजस्थान में गहलोत सरकार ने 39 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए है। राज्य के कार्मिक विभाग ने देर रात आदेश जारी किए। सरकार ने 6 जिलों के कलेक्टर भी बदल दिए है। आशीष शर्मा- जिला कलेक्टर जैसलमेर, अरविंद पोषवाल- जिला कलेक्टर उदयपुर, अंशदीप जिला कलेक्टर – श्रीगंगानगर, पीयूष सामरिया – जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ और अमित यादव को जिला कलेक्टर नागौर लगाया गयाहै। सौरभ स्वामी का सीकर का कलेक्टर बनाया है। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन की सचिवालय में वापसी हो गई है। उन्हें शासन सचिव आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति विभाग लगाया गया है।

भानु प्रकाश एटरू को संभागीय आयुक्त जोधपुर लगाया गया है। भंवर लाल मेहरा को संभागीय आयुक्त बीकानेर लगाया गया था, लेकिन कुछ देर बाद ही इनकी जगह भानुप्रकाश एटरु को बीकानेर संभागीय आयुक्त बना दिया गया। कैलाश चंद मीना को शासन सचिव यूडीएच लगाया गया है। गौरव गोयल – सचिव मुख्यमंत्री एवं शासन सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग। एपीओ चल रही आनंदी को शासन सचिव सूचना एंव प्रोद्योगिकी एंव संचार विभाग लगाया है। जबकि महेश चंद्र शर्मा को शासन सचिव देवस्थान विभाग लगाया गया है। राजन विशाल को विशिष्ट सचिव मुख्यमंत्री लगाया गया है।

रामनिवास मेहता को सचिव आरपीएसी बनाया

अर्चना सिंह को विशिष्ट शासन सचिव गृह विभाग, इंद्रजीत सिंह को आयुक्त विशिष्ट शासन सचिव सूचना एवं प्रोद्योगिकी विभाग एवं संचार विभाग एवं प्रबंध निदेशक राजकाम्प इंफो सर्विस लिमिटेड जयपुर, नेहा गिरी विशिष्ट शासन सचिव उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, विश्वमोहन शर्मा प्रबंध निदेशक ग्रामीण एवं अकृषि क्षेत्र विकास अभिकरण । ताराचंद मीना आयुक्त टीएडी उदयपुर । जबकि रामनिवास मेहता को सचिव आरपीएसी बनाया है

error: Content is protected !!