श्रीडूंगरगढ़ लाइव 13 जुलाई 2023। श्रीडूंगरगढ़ के बहुचर्चित प्रकरण जिसमे एक युवती द्वारा एक नाबालिग युवती के अपहरण का मामला नाबालिग के परिजनों द्वारा दर्ज करवाया गया था। नाबालिग युवती के प्रकरण में 30 जून से 5 जुलाई तक प्रदर्शनकारियों ने श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के आगे प्रदर्शन किया था। इस प्रकरण में पुलिस द्वारा 53 नामजद और 300 अन्य लोगो के खिलाफ प्रशासन द्वारा साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, हाईवे जाम करने और राजकार्य में बाधा के मुकद्दमे दर्ज किए गए थे, पुलिस प्रशासन की इस कार्यवाही के खिलाफ लोगो मे रोष था।
कस्बे के विभिन्न संगठनों और व्यापारियों ने सामूहिक रूप स्व बन्द का आह्वान करते हुए श्रीडूंगरगढ़ बाजार अनिश्चितकालीन बन्द रखने की घोषणा की। कल सुबह 10 बजे मुख्य बाजार स्थित गांधी पार्क में सभी को एकत्रित होने की अपील की गई है।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।