श्रीडूंगरगढ़ लाइव 03 जुलाई 2023। कल श्री डूंगरगढ़ बंद के आह्वान के बीच बड़ी खबर। उपखंड कार्यालय में आज प्रशासन और श्री डूंगरगढ़ के दोनों संप्रदायों के बीच अहम बैठक हुई, जिसमें प्रशासन ने बंद के दौरान शांति और सौहार्द्र के साथ कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने सभी संप्रदायों से और संगठनों से अपील की है कि श्री डूंगरगढ़ के सामूहिक बन्द में शांतिपूर्ण और आपसी भाईचारा बना रहे, किसी प्रकार की कानून की अवहेलना ना हो।
वृताधिकारी रामेश्वर लाल सहारण ने अपील की कि बंद शांतिपूर्ण हो और विधि सम्मत हो। वृताधिकारी सहारण ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि किसी पर भी प्रकार के गैर कानूनी कृत्य को अंजाम ना देवे नहीं तो कानून और प्रशासन कस्बे की शांति बनाए रखने की कानून के अनुसार कार्यवाही करेगा।
इस सामूहिक बैठक में भाजपा देहात के पूर्व जिला अधक्ष रामगोपाल सुथार, सलीम बहेलियां, बृजलाल तावणियाँ, इमरान राईन, विवेक माचरा, रोशन अली छीम्पा, कन्हैयालाल सारस्वत, विजयराज सेवग, रज्जाक बहलीम, रजनीश कौशिक, जावेद कायमखानी, सीताराम सुनार, भगवानाराम गोदारा, मनोज गुसाईं, मनोज चोपदार सहित अन्य वरिष्ठजन शामिल हुए।

बैठक में शामिल हुवे सभी वरिष्ठ नागरिकों ने आमजन से इस बन्द को शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण रूप स्व रखने की बात कही। सभी ने वीडियो जारी करते हुए शांति और सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की।

सभी संगठनों ने की बन्द की अपील…
श्री डूंगरगढ़ की नाबालिग छात्रा एवं एक युवती की गायब होने के प्रकरण में श्री डूंगरगढ़ के विभिन्न संगठनों ने कल अनिश्चितकालीन के लिए बंद का आह्वान किया है। जिस पर शहर के व्यापारियों की सभी एसोसिएशन ने अपनी सहमति प्रदान की है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि कल सामूहिक बंद रखा जाएगा जिसमें ऑटोमोबाइल एसोसिएशन, श्री डूंगरगढ़ की सभी निजी शिक्षण संस्थाएं और अन्य सभी व्यापारियों ने सामूहिक बंद की स्वीकृति दी है। चिराग कर्वा ने बताया कि कम्प्यूटर असोसिएशन का भी बन्द को पूरा समर्थन रहेगा। पारीक नव बताया कि पूरा श्रीडूंगरगढ़ बंद रहेगा जब तक नाबालिग लड़की एवं अन्य युवती को बरामद नहीं किया जाए










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर