श्रीडूंगरगढ़ लाइव 03 जुलाई 2023।श्रीडूंगरगढ़ से एक नाबालिग युवती और एक निजी विद्यालय की शिक्षिका के गायब होने का मामला शांत होता नहीं दिखाई दे रहा है। जहां एक ओर प्रशासन द्वारा ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर दिन रात हर एक एंगल से मामले की जांच और युवतियों को दस्तायब करने का भरसक प्रयास जारी है तो कस्बे के लोगों द्वारा उनकी आंखों के सामने युवती के नहीं आने पर जी जम नहीं रहा है। कस्बेवासियों के साथ मौजीज लोगों द्वारा समझाईश के बाद गत रात्रि को एकबारगी मामला शान्त होता दिखाई दिया परन्तु सुबह 10बजे के बाद कुछ युवाओं द्वारा वापिस मामले को तूल पकड़ाया गया। युवाओ की एक टोली द्वारा सम्पूर्ण खुले बाजार को बंद करवाने की कवायद भी इस दौरान जारी है तो दूसरी ओर प्रशासन हर एक अशान्ति भंग से निपटने के लिए मुस्तैद है। दूसरी ओर, एएसपी दीपक शर्मा, सीओ रामेश्वरलाल सहारण और थानाधिकारी अशोक बिश्नोई हर एक उस गतिविधि पर नजर रखे हुए है जिससे जल्द से जल्द दोनों युवतियां दस्तायब हो और उसके साथ कस्बे में शान्ति भी बनी रहे।
थाने के आगे टेंट लगाया, दूसरी ओर कस्बा भी चाहता शांतिपूर्ण समाधान
कस्बे के कुछ लोगों द्वारा थाने के आगे टेंट लगाकर प्रदर्शन करने की तैयारी की जा रही है। उनकी मांग है कि जल्द से जल्द नाबालिग युवती को दस्तायब किया जाए। हालांकि प्रशासन द्वारा नाबालिग युवती के परिजनों को कुछ तथ्यों के साथ जानकारी दी गई जिसके अनुसार पुलिस जल्द ही मामले की तह तक पहुंचकर युवती को दस्तयाब कर लेगी।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर