श्रीडूंगरगढ़ लाइव 01 जुलाई 2023। श्री डूंगरगढ़ में आज एक छात्रा के अपनी शिक्षिका के साथ गायब होने के बाद कस्बे के हालात पूरी तरह से बदल गए हैं ।आम जनता श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना के सामने जमा हो गई है। कस्बे के जनप्रतिनिधियों और पुलिस प्रशासन के बीच लगातार वार्ता चल रही है। उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी, तहसीलदार राजवीर कड़वासरा, वृताधिकारी रामेश्वरलाल सहारण थाना अधिकारी अशोक विश्नोई के साथ पूरा प्रशासन दोनों को खोजने में अपनी पुरजोर कोशिशें कर रहे हैं।

उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट लेवल पर इस पूरे घटनाक्रम को हैंडल किया जा रहा है और पूरा जिला प्रशासन उक्त दोनों छात्रा और शिक्षिका की खोजबीन में लगा हुआ है। श्री डूंगरगढ़ के जनप्रतिनिधि पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, रामगोपाल सुथार, प्रधान प्रतिनिधि केसरा राम गोदारा, पूर्व प्रधान छेलुसिंह शेखावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक और हिंदूवादी संगठन के सदस्यों के साथ सभी लोग श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना में परिसर में बैठे हुए हैं। श्री डूंगरगढ़ पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच कल सुबह तक उक्त दोनों को दस्तयाब करने तक किसी भी प्रकार के प्रदर्शन ना करने पर सहमति बनी है।











अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर