Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

योग समिति द्वारा योग प्रेमी बृजलाल तावणियाँ को राज्य स्तरीय सम्मान : प्रदेश संरक्षक

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 01 जुलाई 2023। श्र डूंगरगढ़ कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान में आयोजित नियमित योग शिविर में महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार भवन में बिग्गा निवासी योग प्रेमी व सामाजिक कार्यकर्ता बृजलाल तावणियाँ का योग समिति के प्रदेश संरक्षक योगाचार्य ओम प्रकाश कालवा व योग समिति के प्रदेश सलाहकार योगाचार्य नरेंद्र सिंह राजपुरोहित की ओर से राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया।

स्वागत ओर अभिनंदन समारोह में कस्बे के गणमान्य योग साधक हरि प्रसाद भादू, मूलचंद पालीवाल, बेगराज मोहता, किसन भादु, चैनाराम गिरदावर, नारायण डागा, प्यारेलाल सोनी, आदिल चोपदार, राजेंद्र सर, दामोदर बोहरा, श्याम सुन्दर मूंधड़ा, खीयाराम सोनी, श्रवण सोनी, महादेव सोनी, अल्का झंवर, राधा झंवर, संतोष पालीवाल, गुड़िया नैन, डालचंद कताला, राकेश पडिहार सामुहिक योग साधकों द्वारा माल्यार्पण करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तुलसी सेवा संस्थान के प्रशासक सूर्य प्रकाश गांधी द्वारा सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। संस्था अध्यक्ष भीखमचन्द पुगलिया कोलकाता द्वारा ऐसे आयोजन हेतु साधुवाद देते हुए कस्बे के गणमान्य योग प्रेमियों की फोन कॉल के माध्यम से प्रशांसा की।

 

error: Content is protected !!