श्रीडूंगरगढ़ लाइव 24 जून 2023। क्षेत्र के बाडेला निवासी भंवराराम पुत्र शिवकरणराम जाट ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार को मुकद्दमा दर्ज करवाया कि दिनांक 28.05.23 को बिदासर में भंवर जी जाखड की ढाणी में किसी रिश्तेदार की मृत्य उपरान्त मिलने गया हुआ था तो पीछे से बाडेला के ही प्रभूराम पुत्र मोहनराम जाट व पुरखाराम पुत्र भोजाराम जाट उनके साथ 3 व्यक्ति अन्य पिकअप में बैठकर जबरन ढाणी के घुस गए और ढाणी में रखा 07 कट्टा गवार 2 गिण्डे जाली चोरी कर ली व खेत में रोपे हुए 7 फुटे पट्टियों 50 कातले व कातलों के लगाये हुए कांटेदार तार व लगाई हुई लोहे की जाली काटकर पिकअप में ले गए और पट्टियां भी तोड़ दी। जिससे मेरा लाखो का नुकसान हो गया। मदनलाल पुत्र शिवकरण जाट ने उनको देखा और मुझे जानकारी दी।पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है जांच हेडकॉन्सटेबल आवड़दान करेंगे।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर