Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

खेत मे जबरन घुसकर ले गए सारा सामान, मुकद्दमा दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव 24 जून 2023। क्षेत्र के बाडेला निवासी भंवराराम पुत्र शिवकरणराम जाट ने पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में गुरुवार को मुकद्दमा दर्ज करवाया कि दिनांक 28.05.23 को बिदासर में भंवर जी जाखड की ढाणी में किसी रिश्तेदार की मृत्य उपरान्त मिलने गया हुआ था तो पीछे से बाडेला के ही प्रभूराम पुत्र मोहनराम जाट व पुरखाराम पुत्र भोजाराम जाट उनके साथ 3 व्यक्ति अन्य पिकअप में बैठकर जबरन ढाणी के घुस गए और ढाणी में रखा 07 कट्टा गवार 2 गिण्डे जाली चोरी कर ली व खेत में रोपे हुए 7 फुटे पट्टियों 50 कातले व कातलों के लगाये हुए कांटेदार तार व लगाई हुई लोहे की जाली काटकर पिकअप में ले गए और पट्टियां भी तोड़ दी। जिससे मेरा लाखो का नुकसान हो गया। मदनलाल पुत्र शिवकरण जाट ने उनको देखा और मुझे जानकारी दी।पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है जांच हेडकॉन्सटेबल आवड़दान करेंगे।

 

error: Content is protected !!