श्रीडूंगरगढ़ लाइव 23 जून 2023। प्रभुराम पुत्र स्व मोहनराम व श्रीमती पुनीदेवी पत्नी स्व. मोहनराम जाट निवासी बाडेला ने पुलिस थाना श्रीइंगरगढ़ में मुकद्दमा दर्ज करवाया कि उनका पैतृक खेत बाडेला की रोही में स्थित है। दिनांक 30.05.2023 को सुबह 4 बजे ट्रेक्टरों पर भंवराराम केशुराम, भागूराम पुत्र शिवकरण, शिवलाल, ओमप्रकाश पुत्र भंवराराम बाडेला व रामेश्वरलाल पुत्र भारूनाथ सिद्ध निवासी बरजांगसर और भैराराम जाट ढढेरु तहसील रतनगढ़ जिला चूरू सभी मेरे खेत में जबरन घुस गए।विरोध करने पर जान से मारने की नियत से ट्रेक्टर हम पर चढ़ा दिया। हमने भागकर जान बचाई। शोर सुनकर मेरी मां पुनी देवी भी आ गई और बीच बचाव करने लगी। आरोपियों ने मेरी माँ के साथ बदसलूकी की और उनका ओढ़ना भी खींच लिया। मेरे काका पूर्णाराम भी हमे बचाने खेत मे आगये। आरोपियों ने मेरी माँ गले से सोने का फुलड़ा छीन लिया। प्रभुराम ने बताया कि पूर्व में भी 27.04.2023 को उक्त आरोपीगणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने बाबत प्रार्थना पत्र पेश किया था। पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। जांच हेडकॉन्सटेबल आवड़दान करेंगे।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर